गणतंत्र दिवस पर पीएम ने उत्तराखंड की टोपी पहनी, गौरवान्वित हुआ पहाड़

Advertisement

दामोदर लोहनी, नैनीताल:::::: गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर से राजनीतिक संदेश दिया। प्रतीकों की राजनीति के लिए चर्चित पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहना तो इंटरनेट मीडिया में बहस छिड़ गई ।
गणतंत्र दिवस की परेड में शिरकत करने आये पीएम मोदी की जब पहली झलक मिली तो सबको पांच राज्यों के चुनाव याद आ गए। पीएम ने काले रंग की उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी थी। उनकी टोपी पर उत्तराखंड का राज्यपुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था। पीएम ने गले में मणिपुर का पारंपरिक गमछा भी पहना हुआ था। उत्तराखंड के साथ ही मणिपुर में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा को इन दोनों राज्यों के लिए सियासी संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम अकसर देश के अलग-अलग हिस्सों की वेशभूषा में नजर आते रहे हैं। रक्षा राज्यमंत्री व नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने भी इसी तरह की टोपी पहनी थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को अपने प्रदेश की विरासत को अपनाने के लिए शुक्रिया कहा। सीएम ने ट्वीट कर कहा, “आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखंड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है. मैं उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। इधर जानकर बताते हैं कि यूजीसी ने 2018 में देश के विश्विद्यालयों के दीक्षा समारोह में अंग्रेजों के जमाने से पहनीर जा रही वेशभूषा के स्थान पर पारंपरिक वेशभूषा अपनाने को कहा था।इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने कमेटी का गठन किया। समिति की जिम्मेदारी गाउन के बदले पोशाक तैयार करने की थी। समिति ने उत्तराखंडी टोपी पर ब्रह्मकमल को डिजाइन किया। पीएम के उत्तराखंडी टोपी की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो कमेंट्स की बाढ़ आ गयी।
मनोज बिष्ट ने लिखा, उत्तराखंड की टोपी हमारे प्रदेश का गौरव है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इसे पहना, हमारी पर्वतीय संस्कृति को एक बार पुनः जागृत किया। भारत के विश्वगुरु बनने का मार्ग देवभूमि उत्तराखंड से प्रसस्थ होकर जाएगा। पहाड़ी दीदी रेखा देवशाली ने लिखा , हमें पहाड़ी टोपी व पीएम पर गर्व है। आलोक नौटियाल ने बाकायदा पहाड़ी टोपी ऑनलाइन मंगवाने की वेबसाइट ही ट्वीट की तो लगातार डिमांड बढ़ रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement