यादें हुसैन के मौके पर नैनीताल में निकला ताजिया जुलूस
नैनीताल। नैनीताल में यादें हुसैन के मौके पर मोहर्रम कमेटी ने मल्लीताल में ताजिया जुलूस निकाला। कमेटी की जानिब से यादें हुसैन के मौके पर शेरवानी इमामबाड़ा का ताजिया, रॉयल होटल फतेह निशान अखाड़ा व ढोल ताशा के साथ जुलूस मल्लीताल इंदिरा मार्केट से होते हुए रजा क्लब इमामबाड़ा, बेकरी कंपाउंड,जय लाल साह बाजार, बीच का बाजार, खड़ी बाजार होते हुए मस्जिद तक निकाला। इस दौरान प्रतिभागियों ने अखड़ा खेला और विशेष हजरा घुमा कर लोगों को आकर्षित किया। उसके बाद जुलूस में हुसैन हुसैन के नारे लगाते हुए लोगों ने मातम मनाया। जिसके बाद सूखाताल स्थित कर्बला में जुलूस का समापन किया। इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्स, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्स, महासचिव समीर अली, सचिव मोहम्मद कासिम, कोषाध्यक्ष मो. अजीम,फईम अहमद, आशु बक्श,आरिफ हुसैन,अब्दूल वासित, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद जुबैर,रईस अहमद,नवाब हुसैन,रईस बक्श,सऊद बक्श,नाजिम,निसार अहमद ,अबरार अहमद ,इलियास अहमद,कलीमउल्लाह, फाजिल अहमद आदि मौजूद रहे।