सोमवार को 7वा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के सुअवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ के 60 स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया।
नैनीताल l सोमवार को 7वा राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के सुअवसर पर राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल प्रकोष्ठ के 60 स्वयंसेवियो द्वारा रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया गया। जिसमे से 26 स्वयंसेवियों ने रकदान दिया। प्रधानाचार्य ए०एस०बिष्ट द्वारा सभी स्वयंसेवियो को इस नेक कार्य के लिए प्रेरित किया गया तथा रक्तदान की महत्त्वता बताई गई। आज के रक्तदान कार्यक्रम को बी ०डी० पांडे अस्पताल तथा सेवा समिति (गोवर्धन हॉल) के सहयोग से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल, डी०सी०एस० खेतवाल, दीपक गुर्रानी (उपाध्यक्ष), गोविन्द सिंह कोरंगा (सदस्य) साथ ही बी०डी० पांडेय अस्पताल के डॉक्टर प्रियांशु श्रीवास्तव (पैथोलॉजिस्ट), रजनीश मिश्रा (प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ), संगीता प्रकाश (नर्सिंग स्टाफ), माजिद खान (वार्ड बॉय) एवं राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल से श्रीमती रंजना रावत (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), सुश्री कविता नेगी (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी), श्रीमती राधिका देवी (अनुसेविका), बद्री गिरी (अनुसेवक) उपस्थित रहे। सभी स्वयंसेवियो ने स्वेच्छा से जनहित मे रक्तदान किया तथा सभी ने आगे भी जनहित के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंजना रावत तथा सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया।