75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तल्लीताल डांठ पर गांधी प्रतिमा के सम्मुख नैनीताल के विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और जागरूक नागरिकों द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया और संविधान के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया

नैनीताल l 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज तल्लीताल डांठ पर गांधी प्रतिमा के सम्मुख नैनीताल के विभिन्न जन संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और जागरूक नागरिकों द्वारा संविधान की उद्देशिका का सामूहिक पाठ किया गया और संविधान के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया. वक्ताओं ने हाल के वर्षों में संविधान की मूल भावना के साथ खिलवाड़ किये जाने, संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर सत्ता का गुलाम बना देने तथा अल्पसंख्यक, दलित और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार की घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की गयी. जनता का आह्वान किया गया कि संविधान पर किये जा रहे इन हमलों का डट कर प्रतिकार किया जाये.
बाद में प्रतिभागियों द्वारा डॉ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा तक मार्च कर राष्ट्रगान गाया गया.
इस आयोजन में मुख्य रूप से पद्मश्री शेखर पाठक, कैलाश जोशी, प्रो. उमा भट्ट, विनोद पांडे, शीला रजवार, हेमलता तिवारी, लीला बोरा, माया चिलवाल, मनमोहन चिलवाल, रमेश पांडे, त्रिभुवन फर्तयाल, रईस भाई, राजीव लोचन साह, अजय कुमार, कैलाश तिवारी, नवीन बेगाना, पंकज भट्ट, मंजू पांडे, भारती जोशी, सोनाली मिश्रा आदि उपस्थित थे l छुट्टी बिताने आये पर्यटकों ने भी इस कार्यक्रम में रुचि ली l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement