28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो,नैनीताल इकाई द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में एक-दिवसीय वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस


नैनीताल l 28 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो,नैनीताल इकाई द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में एक-दिवसीय वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे-भाषण प्रतियोगिता,पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता,गायन प्रतियोगिता,प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के साथ जय नंदा लोक कला समिति,अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा नगर निगम के वर्तमान मेयर श्री अजय वर्मा जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक शोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा प्रोफेसर पी.एस.बिष्ट जी महिला राजकीय पॉलिटेक्निक,अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा असवाल तथा विषय विशेषज्ञों के रूप में महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा के प्राचार्य रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी श्री गोपेश सिंह बिष्ट ने बताया की विभागाध्यक्ष मोनिका उपाध्याय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित कराया जाएगा। विज्ञान दिवस का कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा कार्यक्रम को लेकर महिला पॉलिटेक्निक के छात्राओं में उत्साह है।

Advertisement