डीएसबी परिसर में गणित विभाग में आज राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुज को याद किया गया उनके 136 वी वर्ष गांठ पर उनके महान गणित कार्यों पर चर्चा हुई

नैनीताल l शुक्रवार को डीएसबी परिसर में गणित विभाग में आज राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर श्रीनिवास रामानुज को याद किया गया उनके 136 वी वर्ष गांठ पर उनके महान गणित कार्यों पर चर्चा हुई ।विभागाध्यक्ष प्रो एमसी जोशी ने रामानुज की पुस्तक द मैन व्हू न्यू थे इनफिनिटी पर प्रकाश डालते हुए इस महान गणितज्ञ के कार्यों पर पूर्ण प्रकाश डाला। प्रो जोशी ने कहा कि रामानुज महान गणितज्ञ है उन्होंने गणित को नया आयाम दिया । डॉक्टर सुनील चनियाल नए रामानुज के जीवन के कठिनाई पर चर्चा की । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर दीपक कुमार ने गणित के व्याहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डाला । गणित के विद्यार्थियों ने रामानुज के जन्म दिन पर विभीन्य कार्य क्रम किए । उनके जन्म दिन के अवसर पर केक भी कटा गया । श्रुतिका नए रामानुज का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया ।इस अवसर पर एम एससी गणित के छात्र छात्राएं तथा अन्य छात्र उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement