जश्न ए ईद मिल्लडून नबी के मोके पर मुहर्रम कमेटी की जानिब से नैनीताल मे सरकार के 1500 साला के मुबारक पर रज़ा क्लब मल्लीताल मे महफिले शिमा की गई

नैनीताल l जश्न ए ईद मिल्लडून नबी के मोके पर मुहर्रम कमेटी की जानिब से नैनीताल मे सरकार के 1500 साला के मुबारक पर रज़ा क्लब मल्लीताल मे महफिले शिमा की गई शाम को महफ़िल ए मिलाद के बाद रात को शाहिद अली वारसी एंड पार्टी ने क़व्वाली नबी की शान मे कलाम पड़े जिसमे लोगो ने काफ़ी लुटफ उठाया कलाम मे सरकार की क्या खूब सीरत बयान की के लोग झूम उठे जिसके बाद सालातो सलाम पड़ा अंत मे फातेहा के बाद दुआ मे अपने शहर वो अपने मुल्क के लिए दुआ की ओर आपदा पीड़ित उत्तराखंड के थराली मे, पंजाब मे जो बारिश के चलते तबाई हुई हैं उनके लिए दिल से खास दुआ की गई अल्लाहताला जल्द से जल्द वहा के सभी लोगो की परेशानी दूर करे दुआ के बाद तब्बरूक बाटा गया इस महफ़िल मे सैकड़ो ने शिरकत की कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श ने पुरे शहर को सरकार की यौमे पैदाइश की मुबारक बाद दी ओर सभी संस्थाओ का सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया इस महफ़िल मे कमेटी के सदर नाज़िम बक्श,महासचिव समीर अली.समीर अहम्मद मन्नू. क़ासिम.सरपरसत नसीम भाई, अज़ीम भाई,साबिर गुड्डू, मुन्ना भाई, शान अहमद साकिबी,ताहिर भाई, सऊद बक्श, अनस, मोहसीन बक्श,याकजान, सालिक, फैसल, सदान, नवाज़, आतिफ बक्श, कोनेन अहमद, सफ़ीक़, सलीम बबलू, ताहिर,मारूफ साकिबी, सुहैब साकिबी,ओर कई महिलाओ ओर आदि लोग मौजूद रहें

Advertisement