बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर चीना चुंगी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में नव स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया

नैनीताल । बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर चीना चुंगी स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में नव स्थापित मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद विविध धार्मिक अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी की ।
सिद्ध बाबा मंदिर का आज 15 वां स्थापना दिवस था । इस मौके पर सुबह से मन्दिर में विविध धार्मिक आयोजन हुए । मन्दिर में सिद्ध बाबा की नई मूर्ति स्थापित की गई है । जिनकी आज प्राण प्रतिष्ठा हुई । जिसके बाद अन्य अनुष्ठान, हवन,कन्या पूजन,सुंदरकांड हुआ । साथ ही भंडारे का आयोजन हुआ ।
पूजा में मुख्यतः भुवन चन्द्र मठपाल, दीवान सिंह धामी, सन्तोष सिंह, भीमसिंह आदि सपत्नीक शामिल थे । धार्मिक अनुष्ठान पंडित महेश चंद्र भट्ट ने सम्पन्न कराए । जबकि भंडारे की व्यवस्था में सभासद भगवत रावत, राजेन्द्र भट्ट, हरीश जोशी,राजू बिष्ट, गौरव शर्मा,माधव अधिकारी, किशन सिंह बिष्ट, पुष्कर बिष्ट, सभासद लता दफौटी, संजय सुयाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे थे ।