नव वर्ष पर “कह लो दिल की बात” संपन्नसंगीत स्वास्थ्य के लिए ओषधि के समान है-अनिल आर्य

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अंग्रेजी नव वर्ष के उपलक्ष्य में “कह लो दिल की बात ” कार्यक्रम का
ऑनलाइन आयोजन किया गया I य़ह करोना काल से 599 वाँ वेबिनार था I
सभी ने नए पुराने गीत, कविता, शायरी सुना कर मनोरंजन किया I

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि संगीत उतम स्वास्थ्य के लिये ओषधि के समान है और तनाव कम करने में सहायक है I अत: रात्री सोने से पूर्व संगीत का आनंद लेना चाहिए जिससे नींद अच्छी आएगी I उन्होंने कहा कि पुराने गीतों की कसक धुन सदैव जिवित रहेगी I

यह भी पढ़ें 👉  "टीबी मुक्ति अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र मल्ला भूमियाधर भीमताल नैनीताल में निक्षय शिविर का आयोजन किया गया,

गायिका पिंकी आर्य,रजनी गर्ग,सुनीता अरोड़ा,सुदेश आर्य,नरेश खन्ना,नताशा कुमार,दीप्ति सपरा, राज श्री यादव,संतोष धर,अशोक गोगलानी,विजय खुल्लर,कौशल्या अरोड़ा, अशोक गुलाटी आदि ने सुन्दर प्रस्तुति दी I राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने भी गीत सुना कर धन्यवाद ज्ञापन किया I

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एक जन प्रदर्शन 18 सितंबर को

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement