नवरात्र के पहले दिन आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल ने तीन गरीब कन्याओं के विवाह में अपना योगदान दिया

नैनीताल l आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव नैनीताल ने नवरात्र के पहले दिन तीन गरीब कन्याओं के विवाह में अपना योगदान दिया है। यह हमारे लिए एक बड़ा आशीर्वाद है और हम इसके लिए आभारी हैं। हमारे समूह के सदस्यों की उदारता और सहयोग से हमें यह अवसर प्राप्त हुआ है। हमारे समूह के सदस्यों में रेशमाटंडन, सुनीता वर्मा, कविता गंगोला, पूजा शाही,कविता जोशी, संगीता शाह,सिम्मी अरोरा, सोनी अरोरा, प्रेमलता, मंजू नेगी, ज्योति मेहरा, पूजा मलहोत्रा, किरण टंडन, बीना शर्मा, शिखा शाह, मंजू बिष्ट, उमा कांडपाल, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा, कामना कंबोज, वंदना सिंह, कविता सनवाल, रीना सामंत, मधु बिष्ट, बिमला कफलिया, संध्या तिवारी, नेहा डालाकोटी, सोमा शाह, निम्मी कीर ,वैशाली बिष्ट शामिल हैं।।इसके अलावा, हम पाषाण देवी मंदिर के पंडित जगदीश भट्ट को एक तबला भी भेंट करने में गर्व महसूस कर रहे हैं। हम मनोज जगाती का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस कार्य में हमारा साथ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविधालय के डी एस बी परिसर में आज उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रुसा परियोजना के अंतर्गत कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम के अंतर्गत हाइड्रोपोनिक्स तकनीक तथा बायो फ्लॉक तकनीक का लोकार्पण ऑनलाइन माध्यम से किया

Advertisement
Ad
Advertisement