सभासद के निधन पर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी सहित सभासदों व कर्मचारियों ने दुख व्यक्त किया

नैनीताल l नगर पालिका के सभासद राजू टाक 34 वर्षीय का सोमवार देर शाम हृदयाघात से मौत हो गई l नगर के आवागढ़ वार्ड 13 के युवा सभासद व पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजू टांक के निधन पर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी सहित पालिका के सभासदों वह नगर के विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है l उनके निधन की खबर के बाद उनके आवास में लोगों का तांता लगा रहा l मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार होगा l ई

बीडी पांडे अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल के अनुसार गैस की शिकायत लेकर पहूंचे राजू को उपचार दिया गया तो वे ठीक महसूस करने लगे थे और अस्पताल परिसर में ही टहलने लगे थे।फिर कुछ देर बाद दुबारा से सीने में दर्द हुआ तो फिर उनका ईसीजी किया गया और इसी दौरान हृदयघात से उनकी मौत हो गई l

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

उनके निधन पर नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा कि वह हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे l उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड की बैठकों में वह अपनी बातों को बड़ी गंभीरता के साथ रखते थे आज उनके निधन से उनको गहरा आघात लगा है l उनके निधन पर विधायक सरिता आर्या पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू पूर्व विधायक नारायण सिंह जंतराल राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह महासचिव जगदीश बावड़ी सभासद मनोज जोशी कैलाश रौतेला सपना बिष्ट प्रेमा अधिकारी सागर आर्य मोहन सिंह नेगी रेखा आर्य निर्मला चंद्रा तारा राणा मनोज साहा जगाती अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब समझी हारुण खान पम्मी देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद महासचिव सोनू सहदेव नगर पालिका कर्मचारियों व नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वालो कार्यकर्ताओं सहित पत्रकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Advertisement