छात्र संघ चुनाव डीएसबी परिसर में आम सभा के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी तनिष्क मेहरा के समर्थन में भारी छात्र समूह जुटा

नैनीताल l छात्र संघ चुनाव डीएसबी परिसर में आम सभा के दिन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी तनिष्क मेहरा के समर्थन में भारी छात्र समूह जुटा ।
इस दौरान निर्विरोध चुने गए छात्र संघ कोषाध्यक्ष शिवेश कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि वेदांत पांडे, विधि संकाय प्रतिनिधि यशिता करगेती, फोरेंसिक विज्ञान संकाय प्रतिनिधि अतुल रावत ने तनिष्क मेहरा का समर्थन करते हुए छात्र-छात्राओं से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्षों की एक लंबी श्रृंखला भी तनिष्क मेहरा के समर्थन में एकजुट दिखाई दी जिसमें अरविंद पडियार, नितिन कार्की, पंकज भट्ट, अभिषेक मेहरा, विशाल वर्मा, उत्कर्ष बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके साथ ही तनिष्क मेहरा के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प रैली में छात्राओं ने विशेष रूप से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
तनिष्क मेहरा ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य डीएसबी परिसर को छात्राओं के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाना। इसके साथ ही परिसर के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने हेतु विचार परिवार की प्रदेश की भाजपा सरकार से पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं के लिए अनुदान स्वीकृत करवाना भी प्राथमिकता में है ।
इस दौरान छात्र नेता मोहित पंत, आशु उपाध्याय, भूपेश कुमार, मोहित आर्या, हरीश राणा, नवीन भट्ट, मोहित लाल साह, आयुष भंडारी, पार्थ साह, संतोष कुमार, भारत मेहरा, निखिल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Advertisement