वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत, नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) व ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून l वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत, नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) व ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल के संयुक्त तत्वावधान मे एसएपीटी इंडिया, राही नेत्रधाम व रैडकलिफ लैब के सहयोग से निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप (दंत चिकित्सा, फिजीयोथेरेपी परामर्श, नेत्र जाँच व रक्त जाँच परीक्षण शिविर) ओशिएनिक इंटरनेशनल स्कूल, अधोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड में ”मिशन चिरंजीवी भारत“ के अंतर्गत स्कूल छात्र, अभिभावक, स्टाफ़ व आम जनमानस के लिए आयोजित करवाया गया, जिसमें पीजीआई चंडीगढ, इंद्रेश अस्पताल व अन्य कुशल डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क उपचार किया गया।
कैंप में एनबीएफ के फाउंडर डॉ अनिरुद्ध, डा. विभोर कुकरेती, दंत चिकित्सक (विभागाध्यक्ष), इंद्रेश अस्पताल, देहरादून व निदेशक मिनरवा ग्रुप आफ़ इंस्टीट्यूट, डा. अंजलि उनियाल, राही नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक गण व रेडकलिफ लैब की टीम ने निःशुल्क परामर्श व जाँच किया गया। इस मौके पर ओशिएनिक स्कूल की उपनिदेशक उषा राणा जी, अभिजीत उनियाल, डा. शाक्षी नेगी, सौरभ सिरखाल , अध्यापक गण व अन्य कई गण्यमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  ICAR-IVRI, इज्जतनगर, बरेली (केंद्रीय मनित विश्वविद्यालय) के ग्यारहवें दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर (डॉ.) प्रदीप कुमार जोशी के उच्च शिक्षा और सार्वजनिक प्रशासन में सुधार के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देते हुए, उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा डॉक्टरेट ऑफ साइंस (Honoris Causa) की उपाधि से 30 जून, 2025 को आयोजित में सम्मानित किया गया।
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement