’उत्तराखण्ड स्थापना दिवस 09 नवम्बर 2025’’ के शुभ अवसर पर संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l ‘’उत्तराखण्ड स्थापना दिवस 09 नवम्बर 2025’’ के शुभ अवसर पर संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग, उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात माननीय कुलपति महोदय प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी, कुलसचिव डॉ खेमराज भट्ट, निदेशक मानविकी विद्याशाखा प्रो0 गिरिजा प्रसाद पांडे, प्रो0 रेनू प्रकाश, प्रो0 मंजिरी अग्रवाल, प्रो0 दिगर सिंह फर्सवाण, प्रो0 प्रो0 एम0 एम0 जोशी द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पाश्चात्य वंदे मातरम का गायन किया गया। वंदे मातरम गायन के पश्चात कुलसचिव महोदय डॉ खेमराज भट्ट जी द्वारा उत्तराखंड राज्य बनने के संघर्षों को सभी के समक्ष रखा। प्रो0 गिरजा प्रसाद पांडे द्वारा उत्तराखंड राज्य बनने के इतिहास को बताते हुए अपने अनुभव साझा किए। माननीय कुलपति महोदय प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी जी का सम्पूर्ण विश्व विद्यालय को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सभी से अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार बनने की सलाह दी गई साथ ही संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग के शिक्षार्थी श्री राहुल को उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती समाहरोह के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय एकल वादन की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएँ दी गई। इसके पश्चात संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग के शिक्षार्थियों श्रीमती सोनी आर्या, कु० पूजा भट्ट, श्री विनोद सिंह बिष्ट, श्री नीरज पडलिया, श्री भुवन चन्द्र शर्मा, श्री दिनेश कुमार, श्री राहुल कुमार एवं श्री संदीप सिंह सोडी द्वारा उत्तराखंड मेरी मातृ भूमि गीत की प्रस्तुति दी गई। श्रीमती सोनी आर्या द्वारा ‘’तेरी पीड़ा मा’’ एवं श्री विनोद सिंह बिष्ट द्वारा ‘’ऐजा म्यरा दनपुरा’’ की सुंदर प्रस्तुति दी। पाठ्यक्रम समन्वयक संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग श्री प्रदीप कुमार द्वारा माननीय कुलपति महोदय कुलपति महोदय प्रो0 नवीन चंद्र लोहनी, कुलसचिव डॉ खेमराज भट्ट, निदेशक मानविकी विद्याशाखा प्रो गिरिजा प्रसाद पांडे जी, डॉ अशोक चंद्र टम्टा, डॉ प्रकाश चन्द्र आर्या का विशेष रूप से धन्यवाद किया गया। श्री प्रदीप कुमार जी द्वारा बताया गया की उन्हे रजत जयंती समाहरोह में आयोजित एकल गायन एवं वादन प्रतियोगिताओं के लिए उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा समन्वयक नियुक्त किया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में संगीत, नृत्य एवं कला प्रदर्शन विभाग के शिक्षक डॉ द्विजेश उपाध्याय एवं डॉ जगमोहन परगाईं जी मौजूद रहे। अंत में प्रो0 एम0 एम0 जोशी प्राध्यापक द्वारा इस सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम संचालन डॉ शशांक शुक्ला, सह प्राध्यापक (हिन्दी) द्वारा किया गया।









