मकर संक्रांति का पर्व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के संगमकर संक्रांति घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की तल्ली बमोरी शाखा में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, मकर संक्रांति का पर्व उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के संग

नैनीताल l मकर संक्रांति घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की तल्ली बमोरी शाखा में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के सम्मान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया l बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा उपस्थित सदस्यों को बताया गया कि उत्तराखंड राज्य देवभूमि के रूप में भी हमारे दिलों में वास करता है. हमारी समृद्ध संस्कृति, और अध्यात्म हमारी समृद्ध विरासत है. हमारे समस्त त्यौहार प्रकृति और पर्यावरण से जुड़े हैं अतः इनका आधार आध्यात्मिकता के साथ-साथ वैज्ञानिक भी है l यहां यह बताना कि प्रासंगिक होगा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु प्रदेश भर में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को विभिन्न रोजगार परक योजनाओं में वित्तीय सहायता प्रदान की गई है, जिससे महिलाएं भी आर्थिक उन्नति के साथ-साथ प्रगति की पथ पर अग्रसर है l सभा को जन जागृति महिला स्वयं सहायता समूह मुखानी की अध्यक्षा मीनाक्षी पांडे द्वारा समूह की सदस्यों को संबोधित करते हुए सलाह दी गई की उनके द्वारा उत्पादित विभिन्न वस्तुओं यथा जूट बैग, एपण, मोमबत्ती आदि के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए l उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा महिलाओं को रोजगार के माध्यम से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है l इस अवसर पर शालिनी, विमल, मनोज, नेत्र बल्लभ जोशी, स्वाति, गरिमा पाण्डेय, हिमानी, किरण मेहरा आदि उपस्थित रहे l

Advertisement