पौधारोपण अभियान के 405 वें दिन डीडीहाट में उनके पिताजी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया।

नैनीताल l पौधारोपण अभियान के 405 वें दिन डीडीहाट में उनके पिताजी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी ने अपने जन्मदिन पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। तारा दत्त गुरु रानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण बहुत जरूरी है पौधा लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण होना चाहिए ।उन्होंने कहा कि वह अपने हर जन्मदिन पर पौधारोपण करते हैं दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनका पौधा रोपण अभियान जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान से हर किसी को जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में लीलावती गुरु रानी डॉक्टर केतन उपाध्याय निरंजन चूफाल उपस्थित रहे।
Advertisement