स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 20 सितम्बर को जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।

नैनीताल l स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान
अभियान के तहत 20 सितम्बर को जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जहाँ पर 6187 लोगो का पंजीकरण किया गया जिसमे 860 लोगो की खून की जांच की गई जिसमे 123 गर्भवती महिला शामिल थी , 612 लोगो का टीकाकरण किया गया, जिसमे 71 गर्भवती महिला, शामिल रही। ब्लेड प्रेशर 2122, शुगर 2510, की जांच, ओरल कैंसर 1351 की स्क्रिनिग , टी0बी0 418 की स्कर्निंग की गई। 38 निश्चय मित्र, 19 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। डॉ एच0सी0 पंत, मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि अभियान के तहत दिनांक 22 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालाढूंगी , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खनसयू पर मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आए हुए जनमानस को निम्न सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेगी

  • बीपी की जाँच
  • ⁠शुगर की जाँच
  • ⁠अल्परक्त की जाँच
  • ⁠रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण
  • ⁠SNSP पोर्टल पर पंजीकरण
  • ⁠टीबी की स्क्रीनिंग
  • ⁠गर्भवती की जाँच
  • ⁠नई गर्भवती का UWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
  • ⁠एवं औषधि वितरण
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मालरोड का निरीक्षण किया, स्थायी समाधान के दिए निर्देश

अधिक से अधिक सख्या पर आकर स्वास्थ्य शिवर का लाभ ले

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement