स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 19 सितम्बर को जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 27 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

नैनीताल l स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान
अभियान के तहत आज दिनांक 19 सितम्बर को जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर 27 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जहाँ पर 5411 लोगो का पंजीकरण किया गया जिसमे 944 लोगो की खून की जांच की गई जिसमे 263 गर्भवती महिला शामिल थी , 459 लोगो का टीकाकरण किया गया, जिसमे 32 गर्भवती महिला, 142 0-1 वर्ष के बच्चे, 36 1-5 वर्ष के बच्चे, 249 किशोर/ किशोरिया शामिल रही। ब्लेड प्रेशर 2839 , शुगर 2742, की जांच, ओरल कैंसर 2030 की स्क्रिनिग , टी0बी0 1406 की स्कर्निंग की गई। 16 निश्चय मित्र, 18 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। डॉ एच0सी0 पंत, मुख़्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया कि अभियान के तहत दिनांक 20 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट पर मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आए हुए जनमानस को निम्न सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेगी

  • बीपी की जाँच
  • ⁠शुगर की जाँच
  • ⁠अल्परक्त की जाँच
  • ⁠रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकरण
  • ⁠SNSP पोर्टल पर पंजीकरण
  • ⁠टीबी की स्क्रीनिंग
  • ⁠गर्भवती की जाँच
  • ⁠नई गर्भवती का UWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
  • ⁠एवं औषधि वितरण
यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय आर्य गोष्ठी हर्षोल्लास से सम्पन्न, महर्षि दयानन्द के आदर्शो क़ो अपनाकर देश की दशा और दिशा बदलें-रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री दिल्ली

अधिक से अधिक सख्या पर आकर स्वास्थ्य शिवर का लाभ ले

जिला स्वास्थ्य समिति जनपद नैनीताल

Advertisement