पर्यटक सीजन को लेकर बैठक, देर सूचना मिलने पर कारोबारी नहीं पहुंचे, अस्थाई पार्किंग स्थलों पर बिना होटल बुकिंग पर्यटकों के वाहन रोके जाएंगे
नैनीताल। शनिवार आज से बिना होटल बुकिंग नैनीताल आने वाले पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थलों में रोका जाएगा। जहां से शटल के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित बैठक में पुलिस, पालिका, टैक्सी यूनियन के साथ यह तय किया गया है। हांलाकि आधा घंटा पूर्व सूचना मिलने पर होटल कारोबारी व व्यापारी बैठक में नहीं पहुंचे। जिसके चलते प्रशासन की ओर से दोबारा बैठक की जाने की बात कही है। शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल के नेतृत्व में पर्यटन सीजन व आगामी त्योहार को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें पुलिस, पालिका, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। हांलाकि समय पर सूचना नहीं मिलने पर होटल कारोबारी व व्यापारी बैठक में नहीं पहुंचे। लेकिन प्रशासन ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए प्लान लागू कर दिया। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि शनिवार से पार्किंग वाले होटलों की एडवांस बुकिंग पर ही पर्यटकों को अस्थाई पार्किंग स्थल से शहर में प्रवेश दिया जाएगा। बिना होटल बुकिंग के आने पर पर्यटकों के वाहनों को अस्थाई पार्किंग स्थलों पर रोका जाएगा। जहां से शटल वाहनों से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। हांलाकि होटल कारोबारियों व व्यापारियों की ओर से बैठक में नहीं पहुंच पाने की बात पर उन्होंने बताया कि दोबारा दो अप्रैल को बैठक की जानी है। जिसके लिए लैटर जारी कर दिया गया है।