मेडिकल स्टोर का चालान करने पर व्यापारी भड़केबाजार की बंद, सड़क पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की

नैनीताल। तल्लीताल बाजार में मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने पर पुलिस के चालान काटने पर बवाल मच गया। पुलिस और कारोबारी के बीच विवाद बढ़ा तो कारोबारियों ने बाजार बंद कर दी। वहीं तल्लीताल चौराहे पर नारेबाजी कर व्यापारियों ने सड़क पर बैठ यातायात रोक दिया। लगभग ढाई घंंटे तक कारोबारी सड़क पर बैठे रहे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को तल्लीताल में पुलिस की ओर से मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एक मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं मिलने पर पुलिस ने चालान कर दिया। इस दौरान व्यापारी व पुलिस के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान पुलिस व व्यापारियों के बीच बहस हो गई। जिसके चलते व्यापारियों ने बाजार बंद का एलान कर दिया। बाजार बंद कर व्यापारी तल्लीताल डांठ चौराहे पर पहुंच गए। जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी के दौरान पुलिस ने व्यापारियों को सड़क से हटने को कहा तो गुस्साए व्यापारी सड़क पर बैठ गए। व्यापारियों ने नारेबाजी कर महिला पुलिसकर्मी को हटाने की मांग की। इस दौरान यातायात बाधित हुआ तो एसओ तल्लीताल मौके पर पहुंच गए। लेकिन उसके बाद भी व्यापारी सड़क से नहीं हटे। जब दो घंटे तक व्यापारी सड़क से नहीं हटे तो सीओ भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान विधायक सरिता आर्य व पालिकाघ्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल भी मौके पर पहुंच गई। व्यवारियों ने एसएसपी को फोन कर महिला पुलिस कर्मी के स्थानांतरण की मांग की। एसएसपी के आश्वासन के बाद छह बजे से शुरू हंगामा साढ़े आठ बजे शांत हो पाया। चालानी कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने विरोध किया था। जिसको लेकर वह सड़क पर धरने पर बैठ गए थे इस दौरान यातायात भी बाधित हुआ। व्यापारियों से वार्ता कर मामले में जांंच के लिए सात दिन का समय मांगा गया है। वहीं महिला एएसआई की ओर से तब तक कोई चालानी कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुमित पांडे, सीओ
