अतिक्रमण मिलने पर 45 लोगों के चालान कर रुपए 22000 का राजस्व वसूला

नैनीताल l नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी प्रथम दीपक गोस्वामी एवं अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना के निर्देश पर तिब्बत मार्केट, भोटिया मार्केट, चार्ट पार्क पर दुकान के आगे से अतिक्रमण मिलने पर ₹500-500 के चालान किए गए 45 लोगों के 22000 का राजस्व वसूला इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा अतिक्रमण टीम के सदस्य दिनेश रत्नाकर, दिवाकर चौधरी, सनी, महेश गेड़ा आदि मौजूद थे
Advertisement



Advertisement