शुक्रवार को रन टू लिव संस्था द्वारा ट्राईथैलों का लोगो रिलीज किया गया

नैनीताल l शुक्रवार को बीएसएनएल परिसर नैनीताल में रन 2 लिव संस्था द्वारा अपने आगामी कार्यक्रम रन 2 लिव ट्राईथैलों का लोगो रिलीज किया गया। यह कार्यक्रम दिनांक 23 अप्रैल को आयोजित होगा। जिसमें टीम इवेंट, आयरनमैन एवम इंडिविजुअल डिसिप्लिन में प्रतिभागी अपने आप को पंजीतृत कर सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23 फरवरी को सेंट जोजेफ़ कालेज बोट हाउस से प्रारंभ होगा।
विजई प्रतिभागियों को 10000, 7000 एवम 5000 रूपिये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
इच्छुक प्रतिभागी अपना नामांकन townscript वेबसाइट में कर सकते हैं। कार्यक्रम में रन 2लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी, बीरु ह्यांकी, किशोर गुणवंत, शाहिद रहमान, देवानंद नैनवाल, हेम कांडपाल, सतीश चंदा, लकी तिवारी, विनोद पंत, दीपक भंडारी, हरीश नयाल, बिना नयाल, ऋतु अरोरा, वैभव भट्ट एवम सोनिया रावत उपस्थित रहे।

Advertisement