नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक किया गया।

नैनीताल l नैनीताल जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन सफलतापूर्वक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष चंद्र विजय सिंह बिष्ट द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि डाॅ सरस्वती खेतवाल हाई कोर्ट अधिवक्ता अनिल कुमार जोशी प्रोफेसर प्रियंका रूवाली डॉक्टर हिमानी पंत,जिला उपाध्यक्ष श्री हरीश नयाल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल सुनील थापा, समीर कुमार ,कृष्णा, रोहित, विनोद रहे। आयोजक सचिव ज्योति दुर्गापाल ने बताया की बालिका वर्ग में भूमिका,कृतिका,रोशनी, संस्कृति पवार, अनुष्का शाह , गार्गी भट्ट,हिमांशी,आराध्या डांगी, रिद्धि व बालक वर्ग में अभ्युदय पांडे ,आरव सिंह, कुंज ,गौरव ,मनन ,खुश, हर्षित, सिद्धार्थ, सुभान अली मानस चंद्र, दिव्यांश मेहरा, आरव, नैतिक द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया।
चयनित खिलाड़ी 14- 15 नवंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में नैनीताल, भीमताल, भवाली, हल्द्वानी ,रामनगर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता मे कोच सोनिया पांडे ,किरण आर्य ,संजय टम्टा, विश्वकेतु वैद्य, भास्कर सुयाल, तरुण भट्ट ,भरत सिजवाली ,करिश्मा रहे।

Advertisement