रोटरी क्लब की ओर से मल्लीताल बोट हाउस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन कर हेलमेट व छाता वितरित किए

नैनीताल। रोटरी क्लब की ओर से मल्लीताल बोट हाउस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने दोपहिया टैक्सी चालकों को हेलमेट वितरित किए। इसके साथ ही नाव चालकों को छाता बांटी गई।
बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नीरव अग्रवाल और सचिव सोनल अग्रवाल रहे। यहां पहुंचने पर क्लब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने रोटरी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। नीरव अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किए जा रहें हैं। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब सहयोग कर रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज लांबा, शिवांगी साह, जेके शर्मा, अरूण शर्मा, नरेंद्र लांबा, शैलेंद्र साह, जितेंद्र साह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संवेदनशील पुलिसिंग की नई पहचान — नैनीताल में “संवाद वेलनेस मेला–2025” का शुभारंभ, कुमायूँ कमिश्नर दीपक रावत बोले – ‘संवाद’ पुलिस बल में जागृति और जुड़ाव का सेतु बन रहा है, आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल ने पुलिस बल में भरा नया उत्साह और आत्मविश्वास, मुख्यमंत्री धामी के सशक्त उत्तराखण्ड का जीवंत उदाहरण है ‘मिशन संवाद’
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement