26 सितंबर 2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के तहत भव्य रैली निकाली गई

नैनीताल l 26 सितंबर 2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के तहत भव्य रैली कराई गई साथ ही DSA ग्राउंड में स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।आज का कार्यक्रम मेरा युवा भारत नैनीताल तथा नगर पालिका परिषद के साथ मिलकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल, मेरा युवा भारत नैनीताल अधिकारी श्रीमती डॉल्बी तेवतिया, तथा राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल से कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना रावत, सुश्री कविता नेगी,श्री रजनीश भूटानी, तथा राधिका देवी भी उपस्थित रहे।सभी एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ स्वच्छता कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया गया। स्वयंसेवियों द्वारा DSA ग्राउंड, ठंडी सड़क, नैना देवी मंदिर परिसर क्षेत्र,आदि में स्वच्छता कार्य किया गया। कार्यक्रम मे 150 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रंजना रावत,सुश्री कविता नेगी, तथा रजनीश भूटानी द्वारा किया गया।

Advertisement