12 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 9 बजे जनपद के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान के उत्सव के तहत शपथ एवं रैलियां, नुक्कड नाटक का आयोजन किया जायेगा।

नैनीताल l 12 अगस्त (सोमवार) को प्रातः 9 बजे जनपद के सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान के उत्सव के तहत शपथ एवं रैलियां, नुक्कड नाटक का आयोजन किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि भारत सरकार के सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार 12 अगस्त को प्रातः 9 बजे सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों के साथ ही शपथ भी दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं युवाआें का समाज व देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए जनपद के प्रत्येक नागरिक देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपनी संस्थाओं में कार्यक्रम कर सूचना, जिला समाज कल्याण अधिकारी को देना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  जो कभी अपना वार्ड न घूमे वो घूम चुके शहर

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement