11 जून को होगी माता की चौकी

नैनीताल l लेकसिटी वेलफेयर क्लब की कार्यकारिणी की बैठक मंगलवार को सेंट्रल होटल में क्लब के अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन क्लब की सचिव रमा भट्ट ने किया बैठक में 11 जून को होने वाली माता की चौकी के बारे में चर्चा की गई कार्यक्रम संयोजक रानी साह ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता की चौकी का आयोजन क्लब द्वारा होटल सेंट्रल में 2:00 से क्या जाएगा जिसमें जीवंती भट्ट कविता गंगोला सीमा सेठ अमित शाह कविता त्रिपाठी को सह संयोजक बनाया गया है कार्यक्रम की तैयारियों के लिए इस बार मथुरा की टीम के गगन ग्रोवर को आमंत्रित किया गया है l शाम को 6:00 प्रसाद वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारियों में क्लब की उपाध्यक्ष ज्योति घड़ियाल उपसचिव दीपा रौतेला मीडिया प्रभारी दीपक पांडे मंजू बिष्ट प्रेमा अधिकारी अमिताशा संगीता श्रीवास्तव प्रगति जैन खट्टी बिष्ट सोनू साह आदि लोग जुड़े हुए हैं l कार्यक्रम की संयोजक रानी साह नहीं अधिक से अधिक महिलाओं से इस कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील की है l

Advertisement