ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर सरकार किसानों को दे उचित मुआवजा—डाo बिष्ट

भीमताल l रविवार की दोपहर हुई भारी ओलावृष्टि से भीमताल ब्लॉक के सभी गांव में खेतों में खड़ी मटर, आलू, प्याज,गेहूं की फसल को भी ओलावृष्टि के चलते भारी नुकसान हुआ है। वही बागवानी में लग रहे आडू पुलम अन्य के फूल गिरने से किसान मायूस एक और किसान बारिश न होने से मायूस थे फसल सूख चुकी थी थोड़ा बहुत बची थी बारिश देर से तो हुईं पर आसमान ने गोले बरसाए किसानों की बची फसल लगभग समाप्त हो गई है ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने सरकार व विभागीय अधिकारियों से कस्तकारो को नुकसान का मुआयना करा कर उचित मुआवजा देने की माग की।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखण्ड सरकार पर आरोप लगाया कि , सरकार का त्रिस्तरीय चुनावों को सात महीने तक टालने के बाद अब मानसून में करने का निर्णय प्रदेश की जनता की जान जोखिम में डालने जैसा है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement