अधिकारियों ने प्रस्तावित वेंडर जोन का स्थलीय निरीक्षण किया
नैनीताल। सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तथा नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने लकड़ी टॉल में बनने वाले वेंडर जोन का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य वेडर जोन का निरीक्षण किया l निरीक्षण के एक सप्ताह बाद डीपीआर तैयार की जाएगी। वेंडर जोन में लगभग 93 दुकानदारों को विस्थापित करना है लेकिन लकड़ी टॉल में इतनी जगह नही है। इसलिए पालिका दो मंजिला दुकानें बनाने की योजना बना रही है।अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया कि लकड़ी टॉल का निरीक्षण कर लिया गया है, एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव तैयार कर दिया जाएगा। जिसके बाद लकड़ी टॉल में दुकानें बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण मैं वन विभाग के कर्मचारी भी शामिल रहे l
Advertisement
Advertisement