सड़क चौड़ीकरण को लेकर अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण

नैनीताल। तल्लीताल में सड़क चौड़ीकरण को लेकर जिला प्राधिकरण सचिव के नेत्रत्व में विभिन्न विभागों की टीम ने भवाली रोड और डाकघर का स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने पोस्टऑफिस और भवाली रोड में चाैड़ीकरण के दौराान आ रहे पेड़ों को हटाने को लेकर विचार विमर्श किया। साथ ही नापजोख कर चौड़ीकरण में ध्वस्त किये जाने वाले क्षेत्र को चिह्नित किया गया। बुधवार को जिला प्राधीकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल के नेतृत्व में डाक विभाग, लोनिवि, सिंचाई विभाग, वन विभाग और कैंट के कर्मचारियों ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर तल्लीताल क्षेत्र का जायजा लिया। टीम ने पोस्टऑफिस और भवाली रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने डाक विभाग के प्रवर अधिक्षक अमित दत्त से पोस्टऑफिस को हटाने और शिफ़्ट करने को लेकर चर्चा की। साथ ही निरीक्षण में सामने आया कि भवाली रोड के करीब 300 मीटर हिस्से को चौड़ा करने के लिए कुछ पेड़ाें को भी हटाना पड़ेगा। डांठ क्षेत्र में चौड़ीकरण के लिए पोस्ट ऑफिस भवन का कुछ हिस्सा व सिंचाई विभाग के झील के पुराने गेट के ऑपरेटिंग सिस्टम को हटाने पर सहमति बनी। रत्नेश सक्सेना ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए डाक विभाग व छावनी के अधिकारियों से वार्ता की जा चुकी है। डाक विभाग अधिकारियों ने सहमति जताते हुए उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद पोस्टऑफिस को हटाने को लेकर स्वीकृति देने की बात कही है। बताया कि जल्द ही सभी प्रक्रिया पूरी कर चौड़ीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता डीडी सती भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  26 सितंबर 2025 को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा "स्वच्छता ही सेवा 2025" कार्यक्रम के तहत भव्य रैली निकाली गई

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement