होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन का ट्राफी पर कब्जा
नैनीताल:::: जिमखान व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 26 वी अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2022 के अंतर्गत प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बोर्ड एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन नैनीताल व होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के मध्य खेला गया। जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए बोट एंड फोटोग्राफर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर सभी विकेट खोकर 89 रन बनाए। जिसमें युसूफ में 24 व रमेश ने 16 रनों का योगदान दिया। वही होटल रेस्टोरेंट्स एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन की ओर से रोहित ने तीन वसीम ने दो तारा अनिल व जय ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में होटल रेस्टोरेंट एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन ने 10.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें सर्वाधिक जितेंद्र ने नाबाद 39 व पुष्कर ने 19 रनों का योगदान दिया। बोर्ड एंड फोटोग्राफर एसोसिएशन की ओर से आसिफ ने दो व सादात ने एक विकेट लिया। मैच के निर्णायक मोहम्मद बिलाल व विनीत पाठक जबकि स्कोरर धीरज पांडे रहे। फाइनल मुक़ाबके के अवसर पर मुख्य अतिथि जिला जज राजेंद्र जोशी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ी को पुरस्कृत किया इस अवसर पर डीएसए के महासचिव अनिल गढ़िया, ज्वाइंट सेक्रेट्री त्रिभुवन बिष्ट, आनंद मेहता, गौरव जोशी, प्रहलाद रावत, दीवान रौतेला, महबूब समेत खिलाड़ी व खेल प्रेमी मौजूद थे। वही कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।