नशामुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का शपथ ग्रहण कार्यक्रम


हल्द्वानी l नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित समस्त कर्मियों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई। क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत समस्त शाखाओं को भी नशा मुक्ति हेतु शाखा स्तर पर भी शपथ ग्रहण करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
सहायक महाप्रबंधक श्री शर्मा द्वारा अपने संदेश में कहा कि नशे से एक घर ही नही अपितु सारा समाज भी प्रभावित होता है, जो केवल एक जीव की ही नही बल्कि सारे समाज की बर्बादी है। इसलिए हमे समाज को नशे से दूर करने के लिए उन्हे समझाना चाहिए और नशे के विरूद्ध आवाज उठाना चाहिए ताकि समाज खुशहाल जीवन बिता सकेगा। श्री शर्मा द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत यह भी आवाह्न किया गया कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में ग्राहक आधार बढ़ाते हुए गुणवत्तापूर्ण ऋण प्रस्ताव प्राप्त कर ऋण खंड को गति प्रदान करें।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तथा ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सफलता पर कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत को पुष्प गुच्छ ,भागवत गीता तथा देवदार का पौधा भेंट कर धन्यवाद दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement