अब पुलिस कार्यालयों में तैनात मुंशी भी करेंगे गश्त और यातायात ड्यूटी

Advertisement

नैनीताल। नैनीताल जिले के थानों, पुलिस लाइन व यातायात कार्यालयों में तैनात मुंशी भी अब गश्त और यातायात ड्यूटी करेंगे। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर देने व बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए नई शुरूआत की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मंगलवार की शाम को अधीनस्थों को आदेश देते हुए कहा कि थाना, सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी, कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे। पुलिस लाइन कार्यालय में नियुक्त मुंशी, कर्मचारी क्वाटर गार्द संतरी ड्यूटी करेंगे। वहीं यातायात सैल, सीपीयू में नियुक्त मुंशी, कर्मचारी यातायात ड्यूटी करेंगे। कहा कि इस आदेश के अनुसार कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से यह ड्यूटी सप्ताह में एक बार अनिवार्य रूप से ली जाएगी। जिसकी समीक्षा वह स्वयं करंगे। कहा कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में समानता की भावना को विकसित करना तथा ड्यूटियों को रोटेशन वार लगाने पर बल देना है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement