अराजक तत्वों ने तोड़ी बाइक

नैनीताल::: नगर के मल्लीताल क्षेत्र में गुरुवार रात अराजक तत्वों द्वारा बाइक तोड़ने का मामला सामने आया है। वही बाइक स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मल्लीताल बेकरी कम्पाउंड निवासी बाइक स्वामी कार्तिक ने शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि उसकी वह रोजाना अपनी बाइक यूके 04 वी 2526 बेकरी कम्पाउंड में खड़ी करता है। बृहस्पतिवार को भी उसने अपनी बाइक उसी जगह खड़ी की थी। जब शुक्रवार सुबह उसने अपनी बाइक देखी तो उसमें तोड़फोड़ की गई थी। उसने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
वही एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि फिलहाल आस-पास के सीसीटीवी कैमरों से छानबीन की जा रही है।

Advertisement