एनके आर्य स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

नैनीताल l विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या द्वारा अपने पति स्व. एन के आर्य की स्मृति में केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित व डीएसए नैनीतालगैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है l प्रतियोगिता का उद्घाटन रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल उप जिलाधिकारी राहुल शाह व कोतवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया l अतिथियों ने स्वर्गीय एनके आर्य के चित्र पर माल्यार्पण भी किया l इस मौके पर विधायक सरिता आर्या भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट सभासद गजाला कमाल मनोज शह जगाती पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी भूपेंद्र बिष्ट मोहित आर्य रोहित आर्य मोहित लालसा डीएसई महासचिव अनिल गढ़िया मनोज बिष्ट कमलेश अरुण कुमार रोहित भाटिया छात्र नेता शुभम कुमार सभासद कैलाश सोतेल मंजू रौतेला विमला अधिकारी सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे l प्रतियोगिता में आज एकमात्र मुकाबला शेरवानी तथा न्यू जनरेशन के बीच खेला जा रहा है प्रतियोगिता की विजेता टीम को 25000 तथा उपविजेता टीम को ₹15000 दिया जाएगा l उद्घाटन समारोह का संचालन नवीन पांडे द्वारा किया गया l टूर्नामेंट को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि नैनीताल की क्रिकेट के खेल की प्रतिभाओ को उचित मंच मिल सके, तथा जो युवा नशे की ओर को प्रभावित हो रहे हैं, उन्हे खेल के द्वारा एक उचित मंच मिल सके, जिससे एक सशक्त युवा खेल के माध्यम से अपना सर्वांगीर्ण विकास कर सके l

यह भी पढ़ें 👉  हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कुलसचिव डॉ मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement