एनआइआरएफ रैंकिंग : कुमाऊं विश्वविद्यालय को फार्मेसी कैटेगरी मिला सम्मानित स्थान

नैनीताल l केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के उच्च शैक्षिक संस्थानों की नैशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 (NIRF 2022) की लिस्ट जारी कर दी है। कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने इस बार भी देश के सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थानों में अपना नाम सम्मिलित किया है। बता दें कि इस बार रिसर्च, ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और लॉ कैटेगरी में रैंकिंग जारी हुई है। जिसमें कुमाऊँ विश्वविद्यालय को फार्मेसी कैटेगिरी में 64वां स्थान प्राप्त हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० मनमोहन सिंह चौहान द्वारा कार्य भार ग्रहण करने के उपरांत विगत वर्ष शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआइआरएफ रैंकिंग एवं राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद में स्थान को बेहतर करने के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के उन्ननयन हेतु तत्परता से कार्य किया गया,साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपनी कर्मशीलता के विशिष्ट उद्धरण प्रस्तुत करते हुए शोध एवं शिक्षण कार्य में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

कुमाऊं यूनिवर्सिटी की इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ० मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि यह शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की मेहनत का फल है। ये प्रारंभिक सफलता है और अभी रैंकिंग के प्रथम 10 में आने के साथ विश्वभर की यूनिवर्सिटियों के मध्य स्थापित करना है। कई प्रयोग विवि स्तर पर किए जा रहे हैं जिससे विश्वविद्यालय को सृजनात्मकता, उद्यमिता, नवाचार, शोध एवं अनुसंधान का महत्वपूर्ण केंद्र बनाया जा सके।

विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर परिसर निदेशक नैनीताल प्रो० एल०एम० जोशी, परिसर निदेशक भीमताल प्रो० एल०के० सिंह, कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनिता आर्य, संकायाध्यक्ष तकनीकी संकाय प्रो० कुमुद उपाधाय, निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, निदेशक शोध एवं प्रसार प्रो० ललित तिवारी, प्रो० राजीव उपाध्याय, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी सहित समस्त विश्वविद्यालय परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement