नवनियुक्त सीओ ने ली पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

नैनीताल। नवनियुक्त सीओ ने मल्लीताल कोतवाली पुलिस के साथ बैठक ली और कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को नवनियुक्त सीओ विभा दीक्षित ने कोतवाली में थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर शहर के बारे में चर्चा की। सीओ ने दिशा निर्देश दिए कि रात्रि गस्त देनी जरूरी है। उन्होंने सभी एसआई वह कॉन्स्टेबल को निर्देश दिए कि थाने में आने वाले हर शिकायत कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनकर उनकी शिकायत दर्ज करें। सभी शिकायत कार्यकर्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार रखें। 112 पर आने वाली सूचना पर कार्रवाई की जाए। इस दौरान कोतवाल प्रीतम सिंह , एसओ रोहिताश सागर एसएसआई दीपक बिष्ट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Advertisement