एम0बी0ए0 द्विवर्षीय और एम0बी0ए0 स्पेशलाइजेशन के नए छात्रों का दीक्षारम्भ कार्यक्रम

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आज एम0बी0ए0 द्विवर्षीय और एम0बी0ए0 स्पेशलाइजेशन के नए छात्रों के लिए एक दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. अतुल जोशी, विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय, अधिष्ठाता शिक्षा संकाय एवं कुलसचिव, कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, उपस्थित थे। साथ ही, परिसर निदेशक प्रो0 एल0के0सिंह और विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य सदस्य भी समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में नवांगतुक परास्नातक विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. अतुल जोशी ने विद्यार्थियों को समय प्रबन्धन को प्रबन्ध कुशलता का आधार बताया एवं अपने कार्यक्षेत्र के साथ जीवन में समय प्रबन्ध के मूल आधार को आत्मसात करते हुए अग्रसर होने का मार्गदर्शन दिया। प्रो. जोशी ने नए छात्रों को प्रेरित करते हुए आत्मनिर्भर नेतृत्व के महत्व पर जोर दिया और स्वामी विवेकानंद, सरदार भगत सिंह जैसे महान नेताओं के जीवन से प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ये महापुरुष अपने सीमित जीवनकाल में अमर हो गए और उनके विचार और आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। प्रो. जोशी ने छात्रों को नैतिकता, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम की प्रारम्भ विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी द्वारा मुख्य अतिथि और सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों के स्वागत से हुई। प्रो. अमित जोशी ने अपने उद्घाटन भाषण में विभाग की विभिन्न गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे विभाग का संकाय, कार्यालय, प्रशासन, कंप्यूटर लैब और अन्य बुनियादी ढांचे नए छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सुसज्जित हैं। इसके बाद सर जे0सी0 बोस तकनीकी परिसर भीमताल के निदेशक एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एल0के0 सिंह ने भी मंच पर आकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विभाग की आगामी योजनाओं और छात्रों के विकास के लिए की जा रही पहल की जानकारी दी। उनके संबोधन में विभाग की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया गया। कुलसचिव के प्रथम बार भीमताल आगमन पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह करायत के नेतृत्व में भीमताल परिसर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री बी.सी. ध्यानी, सचिव श्री रमेश भट्ट और उपाध्यक्ष श्री अमरनाथ गोस्वामी सहित डॉ. एल.एस. रौतेला ने प्रो. अतुल जोशी को सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।

Advertisement

इस अवसर पर विभाग के अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. हितेश कुमार पंत, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. प्रतिभा पंत, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. अमरप्रीत सिंह विरदी, डॉ. अनीता तिवारी, डॉ. ज्योति पांडे के साथ कार्यक्रम में उत्तराखंड विश्वविद्यालय महासंघ के अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह करायत, डॉ. एल.एस. रौतेला, श्री बी.सी. ध्यानी, श्री रमेश भट्ट, श्री रमेश तिवारी, श्री दलीप सिंह नेगी और श्री नवीन जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने छात्रों के स्वागत और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन छात्र नेता कमल मेवाड़ी की अध्यक्षता में राजकीय महाविद्यालय पतलोट की समस्याओं को लेकर पतलोट बजार किया गया

कार्यक्रम में उत्तराखंड विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष श्री भूपाल सिंह करायत, डॉ. एल.एस. रौतेला, श्री बी.सी. ध्यानी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रमेश भट्ट, सचिव श्री रमेश तिवारी, श्री दलीप सिंह नेगी और श्री नवीन जोशी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  मेले से पहले मैदान में भरा पानी

समारोह के अंत में, विभागाध्यक्ष प्रो. अमित जोशी ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और दीक्षारंभ समारोह की सफलता की कामना की, उन्होंने कहा कि नए छात्रों के उत्साह के साथ विभाग को नई ऊर्जा मिलेगी और विभाग की शैक्षिक गतिविधियों में नई ऊंचाइयां प्राप्त होंगी।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement