पंजाबी महासभा की नई कार्यकारणी का गठन

नैनीताल l पंजाबी महासभा की वार्षिक बैठक आयोजित हुई जिसमें विगत वर्ष का लेखा जोखा रखा गया। तत्पश्चात महासभा की नयी कार्यकारणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महासचिव -राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष -अमर प्रीत सिंह, कोषाध्यक्ष -धर्मेन्द्र शर्मा,उप सचिव -सुमित खन्ना, जनसंपर्क अधिकारी-सऺदीप भुल्लर, कार्यकारणी समिति – प्रेम कुमार शर्मा, विक्रम स्याल, सतीश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह,विजय विग,जसनीत सिंह, गगनदीप सिंह, श्रीमती ललिता मैद,महेश अरोड़ा, कैलाश कम्बोज महासभा ने निर्णय लिया कि आगामी त्यौहारों में हो रहे कार्यक्रमो में भी सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहेगा, किसी को भी किसी मदद की जरूरत होने पर सभी मिलकर सहयोग करेंगे



Advertisement
















Advertisement