नए 1560 संक्रमितों ने प्रदेश में बढ़ाई टेंशन
देहरादून::: प्रदेश में कोरोना अपने पैर पसरते नज़र आ रहा है।एक ओर अगले माह प्रदेश में चुनाव होने है ऐसे में बढ़ते करना ग्राफ ने टेंशन पैदा कर दी है। शनिवार को कोरोना पूरे राज्य में 1560 नए संक्रमित मिले। वहीं केवल 270 संक्रमित ही स्वस्थ्य हुए। नए संक्रमितों के साथ ही अब आंकड़ा 349472 पहुंच गया है जबकि 332173 स्वस्थ्य हुए है। शनिवार को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार देहरादून जिले में सर्वाधिक 537 मामले सामने आए , हरिद्वार से 303 , नैनीताल जिले से 404, उधमसिंह नगर से 25 , पौडी से 24, टिहरी से 28, चंपावत से 46, पिथौरागढ़ से 82, अल्मोड़ा 52, बागेश्वर से 13, चमोली से 08 , रुद्रप्रयाग से 06, उत्तरकाशी से 20 मामले सामने आए।
Advertisement








