नगर के बैंड स्टैंड के पास सुरक्षा दीवार झील में समाई

नैनीतालl मल्लीताल बैंड स्टैंड के पास सुरक्षा दीवार टूट गई दीवार के टूटने से वहां पर खतरा और अधिक बढ़ गया है पालिका द्वारा पूर्व में वहां पर दोनों ओर से आवाजाही बंद की थी लेकिन उसके बाद भी वहां पर लोगों का आना जाना लगा हुआ है वहां पर बहुत बड़ी दरार अभी भी पड़ी हुई है जो कभी भी झील में समा सकती है l उसके आसपास नगर पालिका ने दोनों ओर से मार्गो को बंद किया था उसके बाद भी वहां स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों की की भी आवाजाही बनी हुई है होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि बैंड स्टैंड के पास पिछले काफी लंबे समय से दरार पड़ी हुई है कई बार जिला प्रशासन से इसे ठीक करने के लिए कहा गया लेकिन जिला प्रशासन के पास बजट नहीं होने से यह मामला अधर में लटक गया जिसके बाद आज गिर गया उन्होंने कहा यदि शीघ्र ही यहां सुरक्षा दीवारों को ठीक नहीं किया गया तो यह आगे बैंडस्टैंड के लिए और खतरा हो सकता है l







