सौरभ को बेस्ट कैडेट के अवार्ड से नवाजा

नैनीताल l डीएसबी परिसर नैनीताल, 1/79 बटालियन एन.सी.सी (आर्मी विंग) के कैडेट सौरभ सिंह रावत कैडेट राहुल नेगी, अण्डर ऑफिसर रुपा कोरंगा व सी.एम.एम. कंचन मेहरा ने 26- जून 2023 से 21 जुलाई 2023 तक बेसिक माउण्टेनियरिंग, को 145, पहलगाम, जम्मू कश्मीर में आयोजित शिविर में प्रतिभाग किया शिविर में पहलगाम, सोनामर्ग पर्वत शिखर तथा सफल ग्लेशियर में प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिस शिविर समापन 21 जुलाई 2023 को हुआ। अनेक कठिन प्रतियोगिताओं के पश्चात् डॉ. एस. बी. परिसर नैनीताल के कैडेट सौरभ सिंह रावत को श्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार से नवाजा गया। इस सफलता के लिए बटालिएन के कमाण्डिंग आफिर एस. मलागी एस. एम. चौहान, एक्शन० ओ० मेजर (प्रोफेसर चन्द्रसिंह विष्ट, डी. एस. डब्लू-प्रो० एल एस. लीधियाल, परिसर निदेशक-प्रो. एल एम. जोशी, कुलानुशासक – प्रो० नीता बोरा, कुलसचिव दिनेश चन्द्रा ने कैडेट सौरभ सिंह रावत के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement