कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार :मानवीय गरिमा का शिखर थीम पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार :मानवीय गरिमा का शिखर थीम पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कल्पना अग्रहरि ने वेबीनार का संचालन करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया। व मुख्य वक्ता प्रोफेसर सतीश कुमार, प्रोफेसर राजेश कुमार व प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा समेत सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्होंने वेबीनार में जुड़ने के लिए कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रोफेसर डी.एस रावत के प्रति भी विशेष आभार व्यक्त किया। वेबीनार में दोनों वक्ताओं ने विस्तार से मानवाधिकार के बारे में व्याख्यान दिया। व प्रतिभागियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया और प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता ,समानता ,न्याय, आजादी व सम्मान की महत्ता को समझाते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया। वह अंत में विभागाध्यक्ष कल्पना अग्रहरि ने सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर जया तिवारी, प्रोफेसर वीना पांडे, डॉ महेंद्र राणा, डॉ नेत्रपाल शर्मा, डॉ संदीप दत्त, डॉ निधि वर्मा, डॉ हरदेश कुमार, डॉ रुचि मित्तल, डॉ भूमिका प्रसाद, डॉ पंकज नेगी डॉ मोहित रौतेला, कृति, राधिका, पुनीत, सतीश, अविनाश, आदि मौजूद रहे।

Advertisement
                                                      
                                              

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement