धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार व कुलपति प्रो0 दीवान सिंह रावत के मार्गदर्शन आज राष्ट्रीय खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया । जिसमें सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार ने विद्यार्थियों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत छात्र व छात्राओं को खेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया अन्य प्रकार के मनोरंजक खेलों का आयोजन किया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात परिसर में बैठक में टेबल टेनिस महिला पुरूष तथा शतरंज महिला पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान प्रोफ़ेसर ललित तिवारी जी दीप प्रज्वलित कर मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें प्रथम स्थान पाविक शर्मा एम एस सी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान अभिमन्यु एम एस सी तृतीय स्थान सेमेस्टर अतुल बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान आँचल बी ए प्रथम सेमेस्टर द्वितीय स्थान सुपर्णा एमपीईएस प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान कुमकुम बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर। तथा शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम पाँच में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नकुल देव शाह एम ए प्रथम सेमेस्टर सुमित सिंह अधिकारी एम कॉम प्रथम सेमेस्टर मत आमान बीए प्रथम सेमेस्टर मनोज एम ए प्रथम सेमेस्टर तथा वैभव जोशी बीपीईएस तृतीय सेमेस्टर रहे जिनका फ़ाइनल मुक़ाबला कल खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रोफ़ेसर ललित तिवारी डॉक्टर हर्षवर्धन डॉ0 अशोक कुमार डॉo संतोष कुमार, श्री धीरेन्द्र सिंह बिष्ट अनिता रावत, अपूर्व बिष्ट, शिखा बिष्ट,अतुल कुमार, ललित बिष्ट आदि उपस्थित थे।

Advertisement