यूनिवर्सल स्कूल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का भव्य आयोजन किया गया

हल्द्वानी । यूनिवर्सल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2025 बड़े उत्साह से मनाया गया। यह आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का विषय था “आर्यभट्ट से गगनयान तक : प्राचीन ज्ञान से अनंत संभावनाओं की ओर”।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री शंकर कोरंगा (उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय जलागम परिषद, उत्तराखंड सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कपूर डब्बू (अध्यक्ष, मंडी परिषद, हल्द्वानी) रहे। डॉ. मोहित जोशी (वैज्ञानिक, एरीज नैनीताल) और डॉ. नवल लोहनी (सहायक प्राध्यापक, भौतिक विज्ञान) ने विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान की प्रगति और संभावनाओं पर प्रेरक व्याख्यान दिया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, भाषण, गायन और प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
समारोह में विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या मंजू जोशी, उप-प्रधानाचार्य पी.डी. पलड़िया एवं संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. सीबी सतपथी की ओर से मल्लीताल में प्रतिष्ठित शिरडी साईं मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
Advertisement
Ad
Advertisement