राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर प्रथम दिन का शुभारंभ हुआ

नैनीताल l भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन आचार्य नरेन्द्र देव मानव सम्मान संस्थान मे किया जा रहा है । विशेष शिविर के प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह का शुभारंभ अत्यंत उत्साह, अनुशासन और सेवा-भाव के साथ किया गया। यह विशेष शिविर युवाओं में सामाजिक चेतना, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम लक्ष्य गीत के से हुई। इसके पश्चात बैज अलंकरण समारोह आयोजित किया गया, जिसके माध्यम से स्वयंसेवियों में संगठन के प्रति उत्तरदायित्व और गौरव की भावना का संचार हुआ। साथ ही, स्वागत गीत द्वारा अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया गया।
इस विशेष दिवस के अवसर पर सम्मानित सभासद श्रीमती ललिता दफोटी का गरिमामयी आगमन हुआ। उन्होंने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उनके उत्साह, अनुशासन एवं सेवा-भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रेरक शब्दों ने स्वयंसेवियों के मनोबल को और अधिक सुदृढ़ किया।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्वयंसेवियों ने अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, NSS के स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न रचनात्मक एवं सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य जन-जागरूकता एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण सती,डाक्टर रेनू बिष्ट, आलोक साह, आलोक भट्ट , गोविंद बोरा , गोविंद नेगी , निशा , गीतिका , नेहा ,श्री रोहित, नवीन पाठक आदि की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ाया। सभी की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन स्वयंसेवियों के लिए प्रेरणास्रोत रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, स्वयंसेवियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया और शिविर के आगामी दिनों को और अधिक उद्देश्यपूर्ण एवं प्रभावी बनाने की शुभकामनाएँ दीं।कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी सुनैना द्वारा किया गया।
इस प्रकार NSS विशेष शिविर का प्रथम दिवस सेवा, समर्पण और संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो आने वाले दिनों में समाजोपयोगी गतिविधियों के लिए एक सशक्त आधार सिद्ध होगा।











