अल्मोड़ा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।

नैनीताल l राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत केंद्रीय संचार ब्यूरो,नैनीताल इकाई द्वारा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा में एक-दिवसीय वृहद कार्यक्रम मैं विभिन्न प्रतियोगिताऐ आयोजित की गई।भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम तनुजा बिष्ट, द्वितीय भावना कंवल, तृतीय बबीता पाठक, रही l
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मैं प्रथम आस्था रेखाडी, द्वितीय ज्योत्सना,तृतीय दिशा मेहता,रही।गायन प्रतियोगिता मैं प्रथम माही मटपाल,द्वितीय तनुजा जोशी, तृतीय अनुष्का भारती रही।स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम सुमन जोशी,द्वितीय आराधना, तृतीय अंजना नगरकोटी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर,नगर निगम अल्मोड़ा श्री अजय वर्मा जी ने अपने संबोधन में कहा युवाओं को वैज्ञानिक सोच के साथ गतिविधियों में शामिल होकर भारत को विकसित करने में अपना योगदान देना चाहिए आज का युग विज्ञान का युग है।लेकिन अपनी परंपरा को भी साथ लेकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी.एस.बिष्ट निदेशक सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा जी ने नोबेल पुरस्कार विजेता महान वैज्ञानिक सीवी रमन को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए आविष्कार रमन इफेक्ट के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों से कहा विज्ञान का प्रयोग मानव विकास के लिए करें ना कि विनाश के लिए आज हमारे देश ने चिकित्सा में भौतिकी,टेक्नोलॉजी,में रोबोटिक,अंतरिक्ष विज्ञान में बहुत उन्नति की है लेकिन परंपरागत ज्ञान को भी सहेजकर रखना होगा। प्रधानाचार्य राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा श्रीमती रेखा असवाल जी ने अपने संबोधन में कहा आज वर्तमान में सारे काम ऑनलाइन होने लग गए हैं बच्चों ने किताबें पढ़ना कम कर दिया है टेक्नोलॉजी का उपयोग करें उसे उसको अपने ऊपर हावी न होने दे। अतिथि के रूप में पधारे श्री हरेंद्र शैली ग्राम प्रधान शैली A.I. की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। विषय विशेषज्ञ सरफराज आलम जी ने बताया आज भारतीय युवा विज्ञान के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ रहे हैं नए-नए आविष्कार कर रहे हैं युवा अपनी जिज्ञासाएं बढ़ाएं सोच का दायरा बढ़ाएं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में उड़ान होती है। विषय विशेषज्ञ नीतू प्रसाद आर्य विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस पॉलिटेक्निक अल्मोड़ा ने कहा युवा अपनी दैनिक जीवन में वैज्ञानिक गतिविधियों को शामिल करें विज्ञान का उपयोग करें अपने मस्तिष्क में हमेसा क्या? क्यों?कैसे? इन विचारों को जिंदा रहने दे। वे आफ थिंकिंग को बदलें आधुनिक युग के पर्यायवाची है वैज्ञानिक सोच।भारत में प्राचीन काल से वैज्ञानिक सोच रही है। युवाओं को अपनी तार्किक शक्ति अपनी वैज्ञानिक सोच और डेटा विश्लेषण का विकास करना चाहिए। कार्यक्रम प्रभारी श्री गोपेश सिंह बिष्ट ने बताया तत्पश्चात जय नंद लोक कला समिति के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई विजेताओं को पुरस्कार अतिथियों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा तथा रक्षा जोशी ने किया। विभाग की ओर से गोपेस सिंह बिष्ट,आनंद सिंह,वह दीवान सिंह गंगोला के साथ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रवक्ता ललित तिवारी अनीता,मोनिका उपाध्याय,गरिमा अंशिका, सचिन जोशी आकांक्षा,इंदु नैनवाल आदि उपस्थित थे l

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रो. दीवान एस. रावत का सम्मान
Advertisement
Advertisement