रासेयो का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका और प्रधानाचार्य का कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुआ स्वागत

नैनीताल l भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, नैनीताल की शिक्षिका और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ० रेनू बिष्ट और एनएसएस इकाई की ओर से प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता को राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर आज दिनांक 09 अक्टूबर २०२३ को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मा० कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत द्वारा स्वागत किया गया। ज्ञात हो कि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की शिक्षिका डॉ० रेनू बिष्ट एवं प्रधानाचार्य श्री बिशन सिंह मेहता को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं अन्य सामाजिक कार्यों में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति भवन में मा० राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पुरस्कृत किया गया था। मा० राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा विद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी डॉ० रेनू बिष्ट को प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल और प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता को ट्रॉफी दी गई। इसके साथ ही विद्यालय की एनएसएस इकाई को 2 लाख की नकद धनराशि व कार्यक्रम अधिकारी रेनू को डेढ़ लाख नकद धनराशि पुरस्कार में दी गई थी। इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पूर्व छात्र रहे मा० कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत ने विद्यालय के प्रधानाचार्य और एनएसएस की कार्यक्रम प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय पूरे देश में एकमात्र राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई है जिसे समाज सेवा के कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए माध्यमिक स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० नीता बोरा शर्मा, प्रो० संजय पन्त, प्रो० सावित्री कैडा, प्रो० शुचि बिष्ट एवं डॉ० महेंद्र राणा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement