सूर्पनखा की नासिका छेदन देखने उमड़ी भीड़

नैनीताल l नव साँस्कृतिक सत्संग समिति द्वारा रामलीला के मंचन में सूर्पनखा के नासिका छेदन, खर दूशण त्रिशरा वध एवं सीता हरण की लीला देखने लोगों की भीड़ ने पिछले सारे कीर्तिमान तोड़ दिए। सीता हरण के दौरान एवं मृग संधान के दौरान सीता के रूप में संस्कार पांडे द्वारा करूण रस एवं रौद्र रस दोनों के अलग अलग भाव सहित मार्मिक अभिनय सभी को आकर्षित करने वाला रहा। जबकि लक्ष्मण के रूप मे मोहित सुयाल के ओजपूर्ण अभिनय तथा राम के पात्र रौनक बोरा के धीर गंभीर अभिनय व रावण के दबंग व्यक्तित्व ने दर्शकों को प्रभावित किया। लीला के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्रांड होटल की गीता पांडे के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में हाइ कोर्ट में स्टैंडिंग कौंसिल सुयश पंत एवं ममता पंत, के साथ क्षेत्रीय सभासद पुष्कर बोरा उपस्थित रहे। रामलीला में सूर्पनखा के रूप में कविता आर्या, खर दूशण त्रिशरा में चेतन बिष्ट, तरुण जीना, नीरज बिष्ट द्वारा जटायु के रूप मे गणेश, मृग में कृष्णा बिष्ट, नृत्यांगना में मुस्कान तथा रावण का दमदार अभिनय कपिल द्वारा निभाया गया। इस अवसर पर रावन दरबार में कई बाल कलाकारों ने पहाड़ी गीतों पर मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन सुरेश कांडपाल द्वारा किया गया। आयोजन में समस्त पदाधिकारियों सहित महेश तिवारी, कुँवर सिंह, प्रकाश पांडे, कैलाश जोशी, लक्ष्मण बिष्ट, संतोष पंत, हिम्मत सिंह, विनोद सनवाल, दीपक जोशी, दिनेश जोशी, दीपक पांडे, कमल बिष्ट, ललित मोहन पांडे, चंद्र शेखर जोशी, इंद्र सिंह रावत, नवीन चंदोला, नीरज डालाकोटी, विक्की बड़ोला, आदि द्वारा योगदान दिया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मां पाषाण देवी मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान 19 जनवरी से शुरू होंगे, बाबा की मूर्ति होगी स्थापित, राजस्थान से बाबा की मूर्ति पहुंची मंदिर, तैयारियां जोरों पर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement