उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ऊँचापुल, फतेहपुर एवं तल्ली बमौरी शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस एवं करवाचौथ के पूर्व दिवस पर नारी शक्ति का अभिनंदन किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ऊँचापुल, फतेहपुर एवं तल्ली बमौरी शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस एवं करवाचौथ के पूर्व दिवस पर नारी शक्ति का अभिनंदन करते हुए महिलाओं को मेहंदी लगाई जा रही है। इन कार्यक्रमों में लगभग छः सौ से अधिक महिलाओं के हांथो में मेहंदी रचाई गयी इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक के एम शर्मा द्वारा इन सभी शाखाओं का भ्रमण कर मातृशक्ति का अभिनंदन कर सभी के सुख शांति की कामना करते हुए करवाचौथ एवं दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी गई। उनके द्वारा जन जन के आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति के लिए बैंक की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बैंक एवं सरकार की सामाजिक एवं रोज़गारपरक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक तुषार चौहान, फतेहपुर शाखा की प्रबंधक संधुजा सिंह, तल्ली बमौरी के प्रबंधक दीपक पांडे मुख्य प्रबंधक कुलवंत रावत, बैंक की विधिक प्रबंधक अंजलि अग्रवाल वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल, मनोहर सेमवाल, सोनू कुमार ,लता रानी ,प्रीति,आदि उपस्थित रहे👏🏻

Advertisement